नशे में दूल्हे को देखकर शादी से किया इंकार:रात भर चलती रही पंचायत, नहीं बनी बात, बिना दुल्हन के लौटी बारात

नशे में दूल्हे को देखकर शादी से किया इंकार:रात भर चलती रही पंचायत, नहीं बनी बात, बिना दुल्हन के लौटी बारात

हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आई बरात में दूल्हा को नशे की हालत में देखकर लड़की ने शादी से मना कर दिया। मामला दूसरे दिन प्रधान के पास पहुंचा। जिसके बाद देर शाम तक पंचायत पढ़ने के बाद बैरंग बारात वापस जानी पड़ी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव राघोपुर का मजरा अंटिया निवासी महादेव की पुत्री राम लड़ैती की बारात जनपद औरैया के गांव बड़वा पोस्ट भाग्य नगर से राजेश बाबू पुत्र ओमप्रकाश की शुक्रवार की रात को आई थी। जहां दूल्हा नशे की हालत में पहुंचा। बारात में उसके पिता व मझवानी के न आने पर कोई बात नहीं हो सकी। इसके बाद लड़की ने शादी से मना कर दिया। जिसके बाद पूरी रात समझौते का मामला चलता रहा।

देर रात तक होता समझौता

मामले का समझौता न होने के बाद मामला प्रधान राघवेंद्र सिंह उर्फ रेशू के पास पहुंचा। जहां पर शनिवार की शाम तक मामला मामले का समझौता होता रहा। समझौता न होने के बाद  बारात वापस जानी पड़ी। इस मामले में चौकी इंचार्ज बालेंद्र कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी। लेकिन किसी प्रकार का मामला चौकी पर नहीं पहुंचा है।

leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search

Android App
Android App
Top